SATYENDRA PAL
प्रदेश उपाध्यक्ष
(समाजवादी शिक्षक सभा - उत्तर प्रदेश)
प्रदेश उपाध्यक्ष
(समाजवादी शिक्षक सभा - उत्तर प्रदेश)
Satyendra Pal is a well-known name in the fields of education and social service. For the last 30 years, he has been deeply associated with the education sector and, inspired by the ideology of the Samajwadi Party, he has been actively engaged in serving society.
At present, he is the Manager of the prestigious educational institution “Kalpna Chawla Memorial Inter College” in Shahpur, Muzaffarnagar, Uttar Pradesh, and also serves as the State Vice President of Samajwadi Shikshak Sabha, Uttar Pradesh.
He has worked with full dedication to carry forward the PDA (Pichhda, Dalit, Minority) campaign launched by Samajwadi Party’s National President Shri Akhilesh Yadav Ji, reaching out to every household in Budhana Assembly Constituency. Through his PDA Sankalp Cycle Yatra, he has successfully spread this campaign’s message across all Gram Panchayats of Budhana.
Because of his commitment, simplicity, and tireless efforts, people respectfully recognize him as the “Cycle Man”.
सत्येन्द्र पाल का नाम शिक्षा और समाज सेवा दोनों क्षेत्रों में गहरी पहचान रखता है। पिछले 30 वर्षों से शिक्षा जगत से जुड़े रहने के साथ-साथ वे समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वर्तमान में वे समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए अभियान को बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के घर-घर तक पहुँचाने का कार्य उन्होंने पूरी निष्ठा से किया है। बुढ़ाना विधान सभा की सभी ग्राम पंचायतों में उनकी PDA संकल्प साईकिल यात्रा के माध्यम से इस अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचा है। इसी समर्पण और अथक प्रयासों के कारण लोग उन्हें सम्मानपूर्वक “साइकिल मैन” के नाम से पहचानते हैं।
सत्येन्द्र पाल द्वारा केवल जनता ही नहीं, बल्कि शिक्षक परिवार को भी पीडीए अभियान से जोड़ने के लिए सराहनीय कार्य किया गया। अपने विधान सभा क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पहुँचकर उन्होंने शिक्षकों के बीच समाजवादी विचारों को साझा किया और उन्हें अभियान से जोड़ने का सतत प्रयास किया।
उन्होंने हर विद्यालय में जाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद तथा अन्य महापुरुषों के चित्र सप्रेम भेंट किए। इन चित्रों ने न केवल विद्यालय की दीवारों को सजाया, बल्कि छात्रों के मन में इन महापुरुषों के आदर्श और विचारों को जीवंत बनाए रखने की प्रेरणा भी दी।
“साइकिल से आएगा समाजवाद”
एक अकेले व्यक्ति के रूप में जब उन्होंने साइकिल पर बैठकर, बाबा साहब अम्बेडकर जी का चित्र पीठ पर लेकर बुढ़ाना विधानसभा के गाँव-गाँव जाने का निश्चय किया, तब यह केवल एक यात्रा नहीं थी बल्कि समाजवादी विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान था।
शुरुआत में रास्ते कठिन थे, लोग संशय में थे, लेकिन सत्येन्द्र पाल ने हार नहीं मानी। उनकी साइकिल के हर पैडल के साथ समाजवादी पार्टी की विचारधारा, पीडीए अभियान का संदेश और सामाजिक न्याय की लौ गाँव -गाँव , गली-गली तक पहुँची।
धीरे-धीरे यह अकेली साइकिल यात्रा जन-जन की PDA संकल्प साइकिल यात्रा में बदल गई। एक-एक कर लोग जुड़ते गए, गाँवों के नौजवान, बुज़ुर्ग, महिलाएँ—सब इस अभियान के साक्षी बने। कम समय में ही सत्येन्द्र पाल ने जनता का अपार प्रेम और स्नेह प्राप्त किया और आज पूरा बुढ़ाना क्षेत्र उन्हें अपने “साइकिल मैन” के रूप में पहचानता है।
आज यह सफ़र सिर्फ़ सत्येन्द्र पाल का नहीं, बल्कि बुढ़ाना की जनता का सफ़र है—एक ऐसा सफ़र जो समाजवाद की नई सुबह का संदेश लेकर चल रहा है।
पीडीए चर्चा कार्यक्रम : जन-जन तक समाजवादी विचारो का प्रसार
बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गाँव-गाँव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रमों ने समाज में नई जागरूकता और ऊर्जा का संचार किया। चौपालों, आँगनों और सामुदायिक स्थलों पर हुए इन संवादों में समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन चर्चाओं में समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे की आवाज़ गूँजती रही। जहाँ-जहाँ साइकिल पहुँची, वहाँ-वहाँ पीडीए अभियान का संदेश जीवंत हुआ और लोगों के मन में यह विश्वास जागा कि यही रास्ता समाज को नई दिशा देगा। इन कार्यक्रमों ने न केवल जनता को जोड़ा, बल्कि समाजवादी विचारों को घर-घर तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम भी बने।